यूपी में कौन सा लाउस्पीकर 'बागी' हो गया ?

UP Hindi News: Allahabad High Court के आदेश के बाद CM Yogi ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों (CM Yogi on Religious Places Loudspeakers) को उतरवाने के आदेश दिए हैं। Mathura में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं बीते दिनों Bulandshahr में भी मस्जिद और मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर कार्यवाही हुई है। देखिए इस खास रिपोर्ट में मजहब के नाम पर शोर...यूपी में No More