मोदी की नई संसद में पूरा हिंदुस्तान समा गया !
Parliament की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री Narendra Modi के हाथों 28 मई को होना है। जिसको लेकर अंतिम दौर की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दूसरी तरफ विपक्ष (Opposition On New Parliament Building) नई संसद भवन की ईमारत से खफा हो गया। दरअसल विपक्ष ने Modi सरकार पर आरोप लगाया है किइस भवन का उद्घाटन President से नहीं करवाना, यह देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। लेकिन इस रिपोर्ट में आप देखिए कैसे मोदी से जलने वाले...100 साल तक जलेंगे!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited