मुख्तार की आखिरी ख्वाहिश पूरी नहीं होगी !

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai Murder) में 5 जून को बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया मुख्तार पर Varanasi का MP-MLA Court फैसला सुनाने वाला है। दूसरी तरफ UP में माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ योगी सरकार (Yogi Government) नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। देखिए इस रिपोर्ट में योगी राज में इंसाफ मिलेगा...डंके की चोट पर!