माफिया मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में आखिरकार उम्रकैद सुना दी गई है | अब तक माफिया के खिलाफ जिन जिन मामलों में कोर्ट में सुनवाई होती गवाह पलट जाया करते थे | लेकिन अजय राय चट्टान की तरह डटे रहे | और आज के बाद से माफिया मुख्तार का नया पता जेल होगा |