आरक्षण की लड़ाई, मुस्लिम जाति कहां से आई

West Bengal में धर्म की राजनीति का नमूना देखने को मिल रहा है। जहां OBC List में तुष्टिकरण का बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें ओबीसी लिस्ट की 178 जातियों में 118 मुस्लिम जातियां (Muslim Castes) हैं। जिसको लेकर अब सियासी घमासान छिड़ चुका है। मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष Hansraj Ahir ने जांच के आदेश दिए हैं।