आपसी अनबन..कैसे बनेगा महागठबंधन ?

Patna Opposition Meeting: 2024 चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं सत्ताधारी BJP को हराने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट होने की तमाम कोशिशों में लगा हुआ है। जिसको लेकर कल यानी 23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की बैठक भी है। वहीं सवाल ये है कि विपक्षी एकता (Opposition Unity) में दम है या ये एक भ्रम है।