PM Narendra Modi के America दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम ने इस दौरान अमेरिकी संसद को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सम्बोधन के दौरान कहा कि- "हमारे यहां 2,500 राजनीतिक दल हैं। हमारे यहां अनेकों भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन हम सब की आवाज एक होती है. हमारे यहां हर 100 मील पर खान-पान बदल जाते हैं. विविधता भारत की खासियत है" .