योगी का तोड़...अखिलेश ढूंढते रह जाएंगे !

Uttar Pradesh में अपराध पर लगाम लगाने के बाद Yogi Adityanath सरकार के मॉडल की फ्रांस में भी डिमांड होने लगी है | बता दें की France में दंगे जैसे हालात बने हुए है | ऐसे माहौल में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें शख्स का कहना है फ्रांस में दंगो पर रोक लगाने के लिए CM Yogi को वहां भेज दें | जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से इस पर जवाब भी दिया गया है।