बाढ बारिश का कहर, तबाह हुए कई शहर !

देश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। इसी क्रम में Uttarakhand में पहाड़ो पर लगातार बारिश से शेर नाला उफान पर है। जिसमें एक गाड़ी भी बह गई। वहीं Dharchula में एक तरफ Landslide और दूसरी तरफ बादल फटने से भारी तबाही हुई है। देखिए ये पूरी खबर।