Latest Hindi News Today | इन दिनों देश भारी बारिश के प्रकोप से जूझ रहा है। इसी बीच पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से शेर नाला उफान पर है। वहीं तेज बहाव में एक कार बह गई। Dharchula में Landslide से टनकपुर-तवाघाट हाइवे पर मलबा इकट्ठा हो गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देखिए Times Now Navbharat पर बारिश से हो रही तबाही की ये तस्वीरें।