सीमा हैदर जासूस है? 'नवभारत' पर सीमा के पति गुलाम ने ये क्या बताया?

Pakistan से भारत आई महिला सीमा हैदर पर जासूस होने का शक है। जिसको लेकर लगातार जांच जारी है। इसी कड़ी में Times Now Navbharat ने सीमा के पति गुलाम हैदर से बात की। जिसमें गुलाम ने सीमा को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही कहा कि सीमा में तीन सालों में बदलाव आए है।