सुबह की सबसे बड़ी खबरें

Vidhan Sabha चुनाव को लेकर एक्शन मोड में BJP सरकार आ गई है। देर रात तक Madhya Pradesh, Chhattisgarh पर केंद्र चुनाव पर बैठक चली है। बैठक में PM Modi, गृह मंत्री Amit Shah और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda भी शामिल हुए,बताया जा रहा है कि पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुछ खास सीटों पर फतह हांसिल करने के लिए मंथन किया। दावा ये भी किया गया कि इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय किए गए हैं।Ghulam Nabi Azad का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 600 साल पहले कश्मीर में कोई भी मुस्लिम नहीं था। कश्मीरी पंडितों का धर्मांतरण किया गया, हिंदू धर्म बहुत पुराना। दुनिया में Islam 1500 साल पहले आए। गुलाम नबी आजाद के इस बयान के बाद से सियासी घमासान जारी है। Himachal Pradesh और Uttarakhand में बाढ़ और बारिश से हालात बेहद खराब हैं। SDRF और Army का Nonstop Rescue Operation जारी है। बता दें कि पहाड़ में Landslide की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं Bihar के Koshi नदी में भी उफान देखने को मिला है। उफान से सुपोल जिले के 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपैट में आ गया है। ग्रेटर नोएडा का रबुपूरा गांव दो गुटों में बंट गया है। Jhingur बयान वाली Mithilesh Bharti के बयान के समर्थन में आए हिंदू परिषद के लोग। आज वकील AP Singh के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन। सीमा-सचीन के वकील ने कहा कि किसी के चेहरे को लेकर कुछ भी बोलना कानूनी तौर पर गलत है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited