शुभ क्यों नहीं है 'भद्राकाल'? पुराणों से जुड़ी है वजह, 'नवभारत' पर सुनिए क्या बोली डॉ, नीति शर्मा?
Bhadra on Rakshabandhan 2023: श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला त्यौहार 'रक्षाबंधन' भाई-बहन के रिश्ते का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। इस साल रक्षाबंधन पर 'भद्राकाल' का प्रभाव पड़ने वाला है, जिसको लेकर Times Now Navbharat ने धर्मगुरुओं से बात की।जिसमें डॉ. नीति शर्मा ने 'भद्राकाल' के पुराणों से जुड़ी जड़ों को लेकर कई बाते बताई।साथ ही डॉ, नीति शर्मा ने और क्या कहा जानने के लिए देखिए पूरी खबर..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited