चांद के बाद अब सूरज से आंख मिलाएंगे !

ISRO ने अपना पहला सूर्य मिशन Aditya-L1 लॉन्च करके इतिहास रच दिया है. Satish Dhawan अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से आदित्य एल1 को लॉन्च कर दिया गया है.आदित्य सूर्य की स्टडी करेगा. शनिवार सुबह 11.50 बजे PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के जरिए Sriharikota के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य L1 को लॉन्च किया गया. रॉकेट PSLV आदित्य को पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ेगा. करीब 63 मिनट 19 सेकेंड बाद आदित्य 235 x 19500 Km की ऑर्बिट में पहुंच जाएगा. देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited