गणपति बप्पा मोरया.. अगले बरस तू जल्दी आना !
अनंत चतुर्दशी वह दिन है जब भगवान गणपति के भक्त उन्हें विदाई देते हैं। इसे गणेश विसर्जन या गणपति विसर्जन के रूप में भी जाना जाता है जहां भक्त अपने प्रिय हाथी देवता को विदाई देते हैं। देशभर में भक्तों ने गणपति को विसर्जित किया और अगले साल जल्दी आने की भी कामना की |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited