Gyanvapi परिसर की ASI Report पर UP के CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी पर ASI की रिपोर्ट बहुत कुछ कहती है। हमें इतिहास के दायरे में कोई कैद नहीं कर सकता है। इतिहास के दायरे से भी परे सनातन संस्कृति है। वहीं आज हिंदू पक्ष वजू खाने के Scientific Survey के लिए SC में याचिका दायर करेगा।