हिंदुओं के प्रति नफरती एजेंडा रखने वालों का सॉफ्ट टारगेट है सनातन धर्म ?

हाल के दिनों में हिंदू धर्म और सनातन को लेकर देश में एक बहस देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोगों ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए तो कहीं बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के बहाने हिंदू धर्म के खिलाफ भी बातें हुईं। सवाल है कि क्या हिंदू के प्रति नफरती एजेंडा रखने वालों का सॉफ्ट टारगेट है सनातन?