अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारे को ध्वस्त करने के बाद इस बात पर चर्चा काफी तेज हो गई है कि आखिर क्यों पिछले 8 दिनों से चीनी गुब्बारा America में मंडरा रहा था। साथ ही इस बात कि भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं चीनी गुब्बारा बम या बायोवेपन का गुब्बारा तो नहीं था।