'भाईजान' से पाकिस्तान तक.. सीएम योगी से सब क्यों डरते ?

Uttar Pradesh की कमान संभालने के बाद से ही CM Yogi Adityanath ने कई ऐसे सख्त कदम उठाए थे जिसके बाद विपक्ष के साथ ही साथ UP में अपराधियों के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई है। चाहें वो अवैध अतिक्रमण के खिलाफ Bulldozer की कार्रवाई हो या देश विरोधी एजेंडा चलाने वाले मस्जिदों का सर्वे हो जिनपर Asaduddin Owaisi ने जम कर Yogi को घेरने का प्रयास किया था। Yogi मॉडल ने पाकिस्तान में भी खूब वाहवाही बटोरी थी । 'हिंदू हृदय सम्राट' कैसा हो...योगी जैसा हो!योगी के 'दुश्मन' एक होने लगे..गर्मी बढ़ने लगी!'भाईजान' से पाकिस्तान तक..योगी से सब डरते!