मजलिस के वास्ते..रजा 'मुस्लिम राष्ट्र' के रास्ते !
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (Ittehad-e-Millat Councile) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) अपने विवादित और मुस्लिम समुदाय को भड़काने वाले बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्हींने मोदी-योगी को निशाने पर रखते हुए माफिया Atique Ahmed का समर्थन कर दिया बता दें कि इस कड़ी में AIMIM के चीफ Asaduddin Owaisi भी पीछे नहीं है । अब देखना ये है कि सेक्युलरिज्म के कसीदे पढ़ने वाले अब कम्युनिस्म पर उतर आए हैं ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited