Baba Bageshwar के बाद अब Kanpur के करोली बाबा (Karauli Baba) Santosh Singh Bhadoria इन दिनों काफी चर्चा में है। कानपुर में करौली आश्रम में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद बिधनू थाने में करौली बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि करौली सरकार के आश्रम में चमत्कार के माध्यम से लोगों के इलाज करने का दावा किया जाता है।