डर के साए में माफिया सोता, योगी राज में दिनभर रोता !

Yogi सरकार की माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की मुहिम जारी हैं। इसी कड़ी में UP के माफिया Atique Ahmed पर आए-दिन कार्रवाई चल रही हैं। जिसमे कभी अपहरण मामले में तो कभी मारपीट और हत्या के मामले में माफिया Atique को सजा सुनाई जा रही है। गौरतलब है कि कभी खौफ का दूसरा नाम कहा जाने वाला Atique अब योगी राज में खुद खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। देखिए पूरी खबर..