आज गुरुवार को माफिया Atique Ahmed के बेटे Asad Ahmed और शूटर Gulam को UP STF ने झांसी में मार गिराया। जहां एक ओर Atique Ahmed और Ashraf की कोर्ट में पेशी हो रही थी। वहीं दूसरी ओर एनकाउंटर की खबर ने माफिया Atique के होश उड़ा दिया है। इस पर सवाल ये उठ रहे है कि क्या योगी सरकार के माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की कड़ी में अगला नंबर अतीक का है?