हमने असद को बड़े प्यार से पाला था- असद के नाना

माफिया Atique Ahmed का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) का शव प्रयागराज (Prayagraj) के कसारी मसारी कब्रिस्तान में पहुंच चुका है। इस दौरान असद के नाना का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा हमने उसे बड़े प्यार से पाला था,उसकी मां यहां नहीं, वो मजबूरी है।