अतीक के बाद मुख्तार...योगी किसी को नहीं छोड़ेंगे !

Umesh Pal Murder Case को लेकर CM Yogi की कड़ी कार्रवाई का नमूना आए-दिन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज के जाने-माने माफिया और बाहुबली कहे जाने वाले Atique Ahmed पर यूपी पुलिस का शिकंजा रोजाना और भी ज्यादा कसता जा रहा है। जिस माफिया के खौफ के कारण प्रयागराज में लोग उसे सलाम ठोंकते दिखाई देते थे। आज उसी शहर की सड़कों पर हाथ में हथकड़ी लगाए Atique Ahmed अपने भाई Ashraf के साथ चलने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर Ghazipur में बसपा सांसद Mukhtar Ansari और Afzal Ansari पर भी बाबा का 'ऑपरेशन माफिया' एक्शन में है। इस पर सवाल यह उठता है कि क्या अतीक के बाद अब मुख्तार का नंबर लग चुका है ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited