Umesh Pal Murder Case को लेकर CM Yogi की माफिया Atique Ahmed पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को UP STF ने एनकाउंटर में मार गिराया।जिस पर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साधती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi धर्म को ढ़ाल बनाकर भड़काऊ भाषण दे रहे है। इस पर सवाल यह उठता है कि सियासी 'पतंग', एनकाउंटर पर दिख रहा 'मजहबी रंग' !