'एक फोन कॉल' जिससे केजरीवाल बुरे फंस गए ?

Delhi के Liquor Scam में CBI ने अब पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को तलब कर लिया है। जिसके बाद Delhi की सियासत शुक्रवार से ही गर्म हो गई है। आपको बता दें कि CM Kejriwal को 16 अप्रैल को सीबीआई ऑफिस में बुलाया गया है। दरअसल Delhi के कथित Liquor Scam में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं। CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह ED की हिरासत में 17 अप्रैल तक हैं। देखें रिपोर्ट Times Now Navbharat पर...