माफिया का खेल हुआ खत्म, अब सियासी खेल चालू !

Atique-Ashraf Ahmed Shot Dead News Updates : माफिया Atique Ahmed और Ashraf के शूटऑउट के बाद से सियासी उबाल नजर आ रहा है। जहां एक ओर विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं दूसरी ओर यूपी की योगी सरकार के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में खड़ी दिख रही है। हालांकि मामले में दोहरी प्रतिक्रिया है। कुछ लोग शूटऑउट के पक्ष में है, तो कुछ हत्याकांड से असहमत नजर आ रहे हैं। तो सवाल यह उठता है कि क्या माफिया का खेल खत्म होते ही सियासी खेल चालू हो चूका है?