Hindi News : माफिया अतीक (Atique) के समर्थन में शुक्रवार को Patna के जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी की गयी। नमाज बाद लोगों ने 'अतीक अमर रहे' के नारे लगाये। साथ ही Modi-Yogi के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी थी। अतीक के हत्या के बाद से ही AIMIM चीफ ओवैसी (Owaisi) भी सरकार पर लगातार हमला कर रहे है। देखिए पूरी खबर Times Now Navbharat पर