मर्डर प्लान फुल प्रूफ बनाया...एक गलती कर बैठे !

माफिया Atique और उसके भाई Ashraf को मौत के घाट उतारने वाले तीनों शूटर्स से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं हर दिन चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खबर मिली है कि Atique-Ashraf Shootout के वक्त घटनास्थल पर शूटर्स के अलावा दो लोग और मौजूद थे। जिनके घटनास्थल पर होने के सबूत भी मिले हैं। ये शूटर्स को लगातार इंस्ट्रक्शन दे रहे थे।