आगामी चुनाव में विपक्ष को चुभेगी 'गुंडा पॉलिटिक्स' की टीस ?

आज सीएम योगी ने Saharanpur की धरती पर विपक्ष पर तीखा हमला किया। इस दौरान सीएम योगी माफियागिरी और जातिवाद पर भी हमलावर रहें। वहीं यूपी निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना Campaign Song को भी लॉन्च कर दिया। सॉन्ग में माफिया से लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। इसी पर सवाल है कि आगामी चुनाव में विपक्ष को चुभेगी 'गुंडा पॉलिटिक्स' की टीस ?