योगी ने समझाया था...तब मुख्तार हंसा था !

Hindi News: Uttar Pradesh में Yogi सरकार लगातार माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है। वहीं सीधा संदेश दे रही है कि मान जाओ या मिट्टी में मिल जाओ। Atique-Ashraf Shootout के बाद अब अंसारी ब्रदर्स के गुनाहों का हिसाब जारी है। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को Ghazipur की MP-MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में माफिया Mukhtar को 10 साल की सजा के साथ 5 लाख रु का जुर्माना लगाया है। वहीं उसके भाई Afzal Ansari को 4 साल की सजा के साथ 1 लाख जुर्माना लगा है।