मोदी का ऑपरेशन 'चैलेंज'... दुनिया करे सलाम !

Sudan इन दिनों संघर्ष की आग में जल रहा है। इस लड़ाई का केंद्र RSF और Army के बीच छिड़ा यु्द्ध है। इस बीच Modi Government ने सूडान में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए Operation Kaveri शुरू किया है। इसके तहत युद्धग्रस्त देश में फंसे करीब 3000 भारतीयों की वापसी के लिए निकासी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अबतक 1955 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited