Gyanvapi परिसर में तीसरे दिन भी ASI Team का सर्वे जारी है। करीब डेढ़ घंटे से ज्ञानवापी में सर्वे किया जा रही है। वहीं ASI के सर्वे में आज वकील Vishnu Jain भी मौजूद है। बता दें कल यानी 5 अगस्त को हुए सर्वे में हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि परिसर में 4 फीट की मूर्ति मिली थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज जांच में क्या कुछ सामने आता है।