एंटी सनातनी गठबंधन Vs सनातनी मोदी !
सनातन पर छिड़ी जंग फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सनातन को साध कर 2024 Lok Sabha Election का किला फतह करने की कोशिश करने वाले एंटी सनातनी गैंग की नींद PM Narendra Modi ने उड़ा दी है। MP दौरे पर गए PM Modi ने जनसभा के दौरान विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया। साथ ही कहा एक रणनीति के तहत सनातन पर हमले किए जा रहे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited