माफिया Atique और उसके भाई Ashraf को मौत के घाट उतारने वाले तीनों शूटर्स से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब शूटर्स का Chitrakoot कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है चित्रकूट के Address पर शूटर्स ने फर्जी Aadhar Card बनवाया था। जिसका इस्तेमाल होटल में बुकिंग के लिए किया था। देखिए कैसे मिस्टर X और Y का आका 'A'.. DECODE हुआ !