14 दिन की न्यायिक हिरासत में तीनों आरोपी, Shooter Lavlesh का Hospital में इलाज जारी

Breaking News: Atique-Ashraf हत्या के तीनो आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा है। वहीं Shooter Lavlesh का अस्पताल में इलाज जारी है। नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में सनी और अरुण मौर्य का भेज दिया गया है।