1949 के बाद पहली बार Army Day Parade दिल्ली के बाहर आयोजित की जाएगी

दिल्ली में होने वाली सेना दिवस परेड पहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर होने जा रही है। सेना दिवस परेड का आयोजन एमईजी एंड सेंटर, बेंगलुरु के परेड ग्राउंड में किया जाएगा। 1949 में समारोह शुरू होने के बाद से 75वां सेना दिवस दिल्ली के बाहर अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।