'2000 की नोटेबंदी' ब्लैक मनी पर चोट... जनता ने कहा फैसला स्वागत योग्य !

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला लिया है। हालांकि 2000 रुपये के नोट का लीगल टेंडर जारी रहेगा। खबर के बाद जनता के बीच अफरा-तफरी न मचे इस वजह से RBI ने नोट चेंज करवाने की आखरी डेट भी 30 सितम्बर निर्धारित की है | Times Now Navbharat पर देखिए 10 शहरों की जनता का क्या कहना है !