2024 Lok Sabha Election से पहले हिंदु-मुस्लिम वोट के तुष्टिकरण पर विपक्षी नेताओं का गेम ऑन है। एक तरफ मुस्लिम वोटों के लिए मौलानाओं ने जिम्मेदारी संभाली है तो वहीं हिंदू वोटों पर विपक्षी नेतीओं के बयानबाजी का सिलसिला जारी है। वहीं बीते दिन Uddhav Thackeray ने Ram Mandir के उद्घाटन पर Godhra Riot होने की संभावना जाहिर की। जिसके बाद मामले में अब सियासत भी देखने को मिल रही है।