2024 तक अतीक 'जिंदा' रहेगा !

माफिया Atique Ahmed और उसके भाई Ashraf की हत्या के बाद से राजनीति चरम पर है। वहीं आगामी Loksabha election में अतीक ब्रदर्स शूटआउट मामले पर राज्य की कानून व्यव्स्था पर सवाल खड़े कर विपक्षी पार्टियां सियासी गलियों में चिंगारी लगाने से बाज नहीं आ रहीं । दूसरी तरफ Atique के समर्थन में कई नेता भी खुलकर बोल रहे है। AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने जहां एक तरफ इसे मुसलमानों पर अत्याचार बताया तो उसी क्रम में हमलावरों की तुलना गोडसे तक से कर दी।