235 भारतीयों को लेकर Delhi पहुंची 'ऑपरेशन अजय' की दूसरी फ्लाइट, देखें Airport से 'नवभारत' की Ground Report

Israel-Hamas में जंग लगातार जारी है, इस बीच इजराइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन अजय' चला रही है। जिसकी दूसरी फ्लाइट 235 भारतीयों को लेकर दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पहुंच चुकी है। जिनका स्वागत केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन कर रहे है। देखिए एयरपोर्ट से Times Now Navbharat की Ground Report..