36 घंटे से लापता, घर का दरवाजा बंद.. कहां गए सीमा-सचिन?

Pakistani Seema Haider Latest News | अपने PUBG वाले प्यार को पाने गैरकानूनी तरीके से India आई Seema Haider इन दिनों चर्चा में है। वहीं अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बता दें पिछले 36 घंटे से सीमा और सचिन लापता हैं। मोहल्लेवासियों को भी नहीं पता कि सीमा कहां छिपी है। ऐसे में खबर ये भी आ रही है कि सीमा हैदर भाग गई है। Times Now Navbharat पर देखिए ये पूरी खबर