'6 सालों के अंदर दंगा मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश', PC में बोले CM Yogi

आज योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर CM Yogi लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रहे हैं। जहां उन्होंने 6 सालों में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों की धारणा बदली है। साथ ही कहा कि 6 सालों के अंदर UP दंगा मुक्त हुआ है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..