'72 Hoorain' Movie | Super Exclusive Interview | Sushant Sinha: 72 हूर, कितनी सच्चाई, कितना फितूर ?

'72 Hoorain' Movie Controversy | Sushant Sinha: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म '72 हूरें' के सह-निर्माता Ashok Pandit ने दावा किया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने ट्रेलर को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर Anurag Thakur और प्रसून जोशी (prasoon joshi) से इस मामले को देखने का आग्रह किया है | इस महीने की शुरुआत में, कश्मीर के प्रमुख धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने '72 हूरें' में मुसलमानों के नकारात्मक चित्रण की निंदा करते हुए कहा कि फिल्म समुदाय की 'भावनाओं को आहत करती है'।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited