AAP नेता Swati Maliwal ने Rajya Sabha में 2 बार क्यों ली शपथ? जानिए

Aam Aadmi Party (AAP) leader और Former DCW Chief Swati Maliwal ने बुधवार को Rajya Sabha Member के रूप में शपथ ली। हालांकि, Upper House में शपथ के बाद उन्होंने "इंकलाब जिंदाबाद" का नारा लगाया। जवाब में BJP Leader Piyush Goyal ने आपत्ति जताई, जिसके बाद शपथ रद्द कर दी गई. इसके बाद प्रक्रिया पूरी करने के लिए मालीवाल को एक बार फिर शपथ लेनी पड़ी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited