Abbas-Nikhat की मुलाकात मामले में बड़ी कार्रवाई, चित्रकुट जेल अधीक्षक और जेलर हुए गिरफ्तार
Updated Mar 2, 2023, 11:56 AM IST
Breaking News: Abbas Ansari और Nikhat की मुलाकात मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें चित्रकुट जेल के अधीक्षक पर कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि मामले में जेल अधीक्षक Ashok Kumar के साथ-साथ जेलर Santosh Kumar भी गिरफ्तार किए गए हैं।