Abu Azmi के करीबियों के यहां IT रेड में खुलासा... नेताओं ने Demonetisation में खपाई ‘काली कमाई' !

SP Leader Azam Khan के बाद Abu Azmi IT की रडार पर है। Abu Azmi के करीबियों के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक नोटबंदी (Demonetization) के दौरान अबू आजमी की मदद से कई नेताओं ने बेनामी संप्पतियां खरीदी थी। छापेमारी में आयकर विभाग को 200 से ज्यादा बेनामी संप्पति के दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है सबसे ज्यादा निवेश Mumbai और Varanasi में किया गया।