Adani FPO News: विपक्ष के नेताओं की साझा PC, Mallikarjun Kharge बोले- 'आर्थिक घोटाले पर चर्चा चाहते थे'

Adani FPO News: दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद विपक्ष के नेताओं (Leaders of the Opposition) ने साझा Press Conference किया। Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा कि हम आर्थिक घोटाले पर चर्चा चाहते थे।