Adani मामले में George Soros का विवादित बयान पर Smriti Irani - 'हर हिंदुस्तानी सोरोस को जवाब देगा'

Adani मामले में George Soros का विवादित बयान पर Smriti Irani ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रेस कॉन्फेंस (Press Conference) कर कहा कि भारत के लोकतंत्र (Democracy) में दखल देने की कोशिश की जा रही है। ये देश संविधान से चलता है। साथ ही उन्होंने कहा हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे में दखल देने वाले जॉर्ज सोरोस (George Soros) को एक स्वर में हम जवाब देंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited